POCO M7 5G Launch In India : भारत की आबादी लगातार बढ़ रही है और इसके साथ ही मोबाइल यूजर की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसी को मध्य नजर रखते हुए Xiaomi की सब ब्रांड कंपनी पोको अपने नए स्मार्टफोन को 3 मार्च 2025 को लॉन्च कर रही है ।पोको ने दिसंबर 2023 में POCO M6 को भारत में लॉन्च किया था जिसकी कीमत 10,499 रुपए थी अब इसकी जगह यह स्मार्टफोन पोको M7 G ले लेगा। आपको बता दें कि कंपनी का यह दावा है कि यह फोन 5G सेगमेंट में सबसे किफायती कीमत में रहने वाला फास्टेस्ट स्मार्टफोन है।
POCO M7 5G Display
POCO M7 G स्मार्टफोन में 6.74 इंच का एचडी प्लस (720 * 1600) डिस्प्ले दिया गया है ,जिसका रिफ्रेश रेट 125 Hz है। स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा जिसके टॉप सेंटर में होल पंच कट आउट होगा ।पोको कंपनी के इस फोन के टीजर से देखने को मिलता है कि इसके रियर में बड़ा सर्कुलर कैमरा होगा जिसमें चार सर्कुलर स्पेस में दो कैमरा सेंसर के साथ एक एलइडी फ्लैश यूनिट होगा । अगर हम इस फोन के डिजाइन की बात करें तो इसके नीचे की तरफ एक सिम स्लॉट,एक माइक्रोफोन, एक यूएसबी पोर्ट के साथ-साथ एक स्पीकर मिलता है ।इसके साइड में फोन को सुरक्षित करने के लिए साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग किया गया है ।
POCO M7 5G Launch In India
मोबाइल निर्माता कंपनी पोको ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि वह 3 मार्च को अपने नए स्मार्टफोन POCO M7 5G भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी का यह दावा है कि यह कम बजट में यह भारत का सबसे फास्टेस्ट 5G स्मार्टफोन होने वाला है जिसमें 12GB रैम और 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर सेल करेगी और इसके लिए कंपनी ने अलग से एक वेब पेज तैयार किया है । आपको बता दे की कंपनी इस स्मार्टफोन को 3 मार्च 2025 को दोपहर 12:00 को लॉन्च करेगी। POCO कंपनी द्वारा यह भी कहा गया है कि इस फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च नहीं किया जाएगा इसे सिर्फ भारतीय मार्केट में ही लॉन्च किया जाएगा ।
Blockbuster feels. Award-winning performance.
It’s time for #TheBigShow 💪#POCOM75G 🤩💜Launching on 3rd March on #Flipkart
Know More: https://t.co/7zDmIgSjCy pic.twitter.com/EOLJe1k2WK
— POCO India (@IndiaPOCO) February 25, 2025
POCO कंपनी द्वारा आधिकारिक तौर पर इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने की जानकारी अपने X (twitter) पर दी गई। पोको कंपनी द्वारा शेर के लिए टीज़र से पता चलता है इसकी कीमत भारत में सिर्फ ₹10,000 से कम रहने वाली है।टीजर में इस स्मार्टफोन का लाइट ब्लू कलर ऑप्शन देखने को मिलता है हालांकि कंपनी बाद में इसे और भी अधिक रंगों में उपलब्ध करवाएगी। इसके अलावा इसके रियर में जो कैमरा दिया गया है वह बड़ा सर्कुलर कैमरा आयरलैंड होगा जिसमें चार सर्कुलर स्पेस दिए गए हैं और उनमें से दो कैमरा सेंसर है और एक एलइडी फ्लैश के लिए दिया गया है ।
POCO M7 5G Price In India
मोबाइल निर्माता कंपनी ने भारत की मिडिल क्लास जनता के बजट को ध्यान में रखते हुए इस स्मार्टफोन की कीमत को तय किया है और इसकी भारत में कीमत 10,000 रुपए से कम रहने वाली है। कंपनी का दावा है कि यह भारतीय बाजार में 5G स्मार्टफोन में सबसे किफायती स्मार्टफोन रहने वाला है।
POCO M7 5G Features & Specification
POCO M7 G की फीचर्स की बात करें तो तो इसमें बेहतरीन फीचर्स आने की संभावना है । आपको बता दें कि पोको Xiaomi की एक सब ब्रांड कंपनी है और माना यह भी जा रहा है कि यह POCO का अपकमिंग फोन Redmi 14C 5G रिवाइज होगा ।ब्रांड द्वारा दिखाए गए हैं टीजर में इस फोन को लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में दिखाया गया है हालांकि इसके अलावा इसमें और भी बाद में कलर ऑप्शन को ऐड किया जाएगा ।

POCO M7 G एक कम कीमत में मिलने वाला बेहतरीन 5G स्मार्टफोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 4th जनरेशन 2 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है और इसको 12GB के साथ जोड़ा गया है और इसमें 6GB टर्बो RAM का भी इस्तेमाल किया गया है । अगर हम इसकी बैटरी की क्षमता की बात करें तो इसमें 5160 mah बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और इसके लिए 18 W का फास्ट चार्जर मिलता है ।
Features |
Specification |
Model |
Poco M7 5G |
Launch Date |
March 3, 2025, 12:00 PM |
Price |
Under ₹10,000 |
Colour Option |
LightBlue |
Display |
6.74-inch HD+ Display (720×1600 pixels), 90Hz Refresh Rate |
Processor |
Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 SoC |
Operating System |
Android 14-based HyperOS |
RAM |
12GB RAM (Including 6GB Turbo RAM) |
Storage |
Multiple storage variants |
GPU |
Adreno 613 |
Rear Camera |
Circular Rear Camera Module 50MP |
Front Camera |
8MP or higher |
Battery |
5,160mAh |
Charging |
18W or higher fast charging |
Other Features |
5G support, Dual SIM |
POCO M7 5G Camera
POCO M7 G स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा और उसके साथ ही 8 मेगापिक्सल सेल्फि सेंसर दिया गया है।
POCO M7 5G Ram & Storage
पोको कंपनी का यह दावा है कि यह सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन होने के साथ सबसे फास्टेस्ट स्मार्टफोन होने वाला है इसके लिए कंपनी में 12GB रैम और 6GB वर्चुअल कुछ स्नैपड्रैगन 4th जनरेशन 2 चिपसेट के साथ जोड़ा है।

POCO M7 5G Battery & Charger
किसी भी स्मार्टफोन में और 5G इंटरनेट का इस्तेमाल करेंगे तो उसकी बैटरी बैकअप बहुत कम रहता है और और आपके फोन की बैटरी काफी कम समय में खत्म 9हो जाती है।इसी को समस्या को देखते हुए कंपनी ने अपने स्मार्टफोन POCO M7 G की बैटरी 5160 mah का इस्तेमाल किया है जिसे 18 W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
FAQs
1. What is the launch date of Poco M7 5G In India?
Ans: 3 March, 2025, 12:00PM on Flipkart
2. What will be the price of the Poco M7 5G In India?
Ans: Expected Under RS10,000
3. Does the Poco M7 5G support 5G?
Ans: Yes its 5G supported Smartphone
4. What is the battery capacity of the Poco M7 5G?
Ans: 5,160 mAh
5. What is the processor in POCO M7 5G?
Ans: Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 SoC
6. What is the processor in POCO M7 5G?
Ans: Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 SoC