New Yamaha RX 100 : जापानी कंपनी यामाहा एक टू व्हील निर्माता कंपनी है और भारत में इस कंपनी की कई सारी बाइक्स मौजूद है जिनके भारतीय लोग दीवाने हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के दावे के अनुसार कंपनी उस बाइक को फिर से भारत में ला रही है जिसको लोग 90s के दशक में बहुत ज्यादा पसंद करते थे।कंपनी ने भारत में इस बाइक का प्रोडक्शन किसी कारण से बंद कर दिया था जिससे इस बाइक के पसंद करने वालों को काफी जोर का झटका लगा था लेकिन सोशल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जापानी कंपनी यामाहा इस इस बाइक को भारत में लाने के लिए तैयार है ।कंपनी इस बाइक को भारत में नए एडवांस्ड फीचर के साथ लॉन्च करेगी और कंपनी को भरोसा है कि इसको पसंद करने वाले लोग अच्छा रिस्पांस देंगे।हालांकि कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर इस बाइक को लॉन्च करने अभी कुछ कोई स्पष्ट स्टेटमेंट नहीं दी है ।
New Yamaha RX 100 का डिजाइन और लुक
New Yamaha RX 100 की लुक इसके पुराने मॉडल की तरह ही सिंपल और क्लासिक रहने वाली है।लेकिन इसे आज के समय अनुसार मॉडर्न टच दिया जाएगा।ए कंपनी आज के युवा लेखक के साथ-साथ उन लोगों के लिए भी खास होगी जो एक अच्छी बाइक राइडिंग का उपलब्ध उठाना चाहते हैं थे कंपनी ने इस बाइक को इस तरह से डिजाइन और लुक दिया है ताकि यह अलवर के राइडर्स को पसंद आए।अगर हम इसके आगे देखें तो राउंड एलईडी हेडलैंप,स्टाइलिश फ्यूल टैंक फर्स्ट टाइम साइड पैनल दिया गया है। इसके अलावा इसमें एलॉय व्हील देखने को मिलते हैं।Yamaha RX 100 का मुकाबला आज की आधुनिक बाइक्स से है इसी को ध्यान रखते हुए इसमें डिजिटल क्लस्टर, LED लाइटनिंग का इस्तेमाल किया गया है ।

New Yamaha RX 100 बेहतरीन फीचर्स
यामाहा की इस नई बाइक में बेहतरीन फीचर्स आने की पूरी संभावना है।इसमें फूली डिजिटल या सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,एलइडी हेडलैंप ,एलइडी टेल लाइट्स ,डुएल चैनल ABS का इस्तेमाल किया गया है।इसके अलावा इसमें ट्यूबलेस टायर और व्हील्स में एलॉय व्हीलका विकल्प देखने को मिलता है।इसके अलावा डिस्क ब्रेक ऑप्शन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ-साथ और भी कई सारे आधुनिक फीचर देखने को मिल जाएंगे ।
फीचर | विवरण |
इंजन | मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ अपडेटेड इंजन |
माइलेज | 60- 80 किमी/लीटर (संभावित) |
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर | डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर और अन्य राइडिंग डाटा |
ब्रेकिंग सिस्टम | ABS ब्रेकिंग सिस्टम |
लाइटिंग | LED हेडलैंप और टेललैंप |
कनेक्टिविटी | स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स (ब्लूटूथ, मोबाइल इंटीग्रेशन) |
राइडिंग कम्फर्ट | बेहतर सस्पेंशन के साथ स्मूथ राइडिंग अनुभव |
संभावित कीमत | ₹1.5 लाख – ₹2 लाख (एक्स-शोरूम, अनुमानित) |
Yamaha RX 100 की कीमत
Yamaha RX 100 कि भारत में कीमत लगभग ₹1.5 लाख – ₹2 लाख (एक्स-शोरूम)रहने की उम्मीद है। जापान वीडियो कंपनी यामाहा इस बाइक को प्रीमियम सेगमेंट मेंलॉन्च करने की पूरी योजना बना रही हैऔर भारत में इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर 350 , BAJAJ Avenger 160 और TVS Ronin जैसी बेहतरीन बाइक के साथ है।
Yamaha RX 100 का शानदार इंजन और माइलेज
Yamaha RX 100 का लुक स्टाइलिश है यह लेकिन इसका इंजन भी काफी दमदार रहने वाला है। संभावना है कि 150 cc से 200cc इसमें Bs6 इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है जो की सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक इंजन होगा ।यह इंजन15-20 BHP की पावर और 18 से 22 Nm कट और जनरेट करने में सक्षम है।बाइक राइडर इस को बाइक को टॉप स्पीड 120-130 kmh पर दौड़ा सकेंगे।बाइक की यह सारी खूबियां से इस रेंज में बेस्ट रेट्रो बाइक बनाएंगे ।इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे कि यह आप पर एक बेहतर माइलेज देने वाली बाइक बन जाएगी। मीडिया कोर्स के अनुसार इस बाइक की माइलेज 60 से 80 किलोमीटर पर लीटर के बीच रहने वाली है।
Yamaha RX 100 का भारत में मुकाबला
जापानी कंपनी यामाहा की बाइक्स भारत में काफी ज्यादा पसंद की जाती है और भारत में यामाहा ज्यादातर बाइक्स को पेमेंट सेगमेंट में ही लांच करता है इस बाइक को भी यामाहा अपनी स्क्रीन में सेगमेंट में लॉन्च करने की योजना बना रहा है।इस बाइक का मुकाबला सीधे भारतीय कंपनी रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक से होगा इसके अलावा TVS ronin इसको सीधी टक्कर देगी।
Yamaha RX 100 क्यों है खास ?
रेट्रो लुक के साथ मॉडर्न पिक्चर से उधर इंजन वाली बाइक की तलाश में अगर आप है तो इस बाइक को लेना आपके लिए सबसे बेस्ट विकल्प रहेगा। Yamaha RX 100 का इंजन तो दमदार है इसके साथ इसमें एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।कंपनी ने अभी इस बाइक को लॉन्च करने की कोई स्पष्ट स्टेटमेंट नहीं दी है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2025 अंत तक भारत में इस बाइक को लांच कर सकती है।
भारतीय टू व्हीलर बाजारमें क्लासिक लोग में पहले ही रॉयल एनफील्ड कीरेट्रो बाइक बुलेट अपना ने कब्जा जमा रखा है।लेकिन इस बाइक का ऑप्शन उन लोगों के लिए बेहतर होगा जो पुराने जमाने के वही लुक वाली बाइक को एडवांस फीचर और स्टाइलिश लुक के साथआज के समय मेंइस्तेमाल करना चाहते हैं उनके लिए बाइक एक अच्छा विकल्प साबित होने वाली है।
Disclaimer : ऊपर लिखा गया आर्टिकल केवल जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। यामाहा कंपनी की बाइक Yamaha RX 100 अभी लॉन्च नहीं हुई है लांच होने के बाद इसके सटीक फीचर्स , इंजन और कीमत में बदलाव होना संभव है।ज्यादा जानकारी के लिए आप यामाहा कंपनी अधिकारी वेबसाइट या लीडरशिप से संपर्क करके पूरी डिटेल दे सकते हैं।
Yamaha RX 100 FAQs
Q.Yamaha RX 100 का नया मॉडल कब लॉन्च होगा?
A.End 2025
Q.Yamaha RX 100 का माइलेज कितना है?
A.60 km-80 km per litre
Q.क्या Yamaha RX 100 का लुक क्लासिक स्टाइल में है?
A.इस बाइक की लोक क्लासिक रेट्रो रहने वाली है।
Q.क्या Yamaha RX 100 में डिजिटल मीटर मिलेगा?
A.हां
Q.क्या Yamaha RX 100 BS6 इंजन के साथ आएगी?
A.हां ,इस बाइक में BS6 इंजन होने वाला है।
Q.Yamaha RX 100 को इतना लोकप्रिय क्यों माना जाता है?
A.इसकी क्लासिक रेट्रो लुक की वजह से।
Q.Yamaha RX 100 की कीमत कितनी होने वाली है ?
A.भारत में इस बाइक की कीमत संभावित ₹1.5 लाख – ₹2 लाख (एक्स-शोरूम) रहने वाले हैं ।
यह भी पढ़ें :-